कोरोना वायरस से जंग में शहीद हॉस्पिटल कर्मी को देंगे 1 करोड़: अरविंद केजरीवाल

कोरोना वायरस से जंग में देश की मदद में लगे हीरोज के लिए दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इस लड़ाई में अगर किसी हेल्थ सेक्टर के कर्मी की जान गई तो उसके परिवार को दिल्ली सरकार 1-1 करोड़ रुपये की सहायता राशि देगी। यह ऐलान सफाई कर्मचारी, डॉक्टर और नर्स के लिए था।


कोरोना से लड़ाई में शहीद कर्मी के परिवार को 1-1 करोड़
एलजी से हुई बैठक के बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई में सहयोग कर रहे कर्मचारियों का दिल्ली सरकार पूरा ध्यान रखेगी। उन्होंने ऐलान किया कि इस लड़ाई में शहीद होने पर कर्मचारी के परिवार को एक-एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे।