राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने 10 वर्षीय पुत्र के साथ एक आवासीय भवन की चौथी मंजिल से छलांग लगा ली।
पुलिस ने बताया कि हादसे में पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिता राजेश अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। थानाधिकारी पुरूषोत्तम महरिया ने बताया कि राजेश एक निजी फर्म में काम करता है और पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में था। वह मंगलवार शाम प्रतापनगर स्थित अपने ससुराल आया था। बुधवार सुबह उसने आत्महत्या का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बच्चे का शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले की जांच की जा रही है।
एक शख्स ने अपने बेटे के साथ बिल्डिंग से लगाई छलांग, बेटे की मौत