सलमान के परिवार का है एक उसूल
सलमान खान की दरियादिली पूरे बॉलिवुड में मशहूर है। हर कोई जानता है कि वह जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा सबसे आगे रहते हैं। सलमान खान के पिता सलीम खान ने भी हाल ही एक मीडिया हाउस से बातचीत में बताया कि उनके घर का एक उसूल है। वह कहते हैं, 'हमारा पैसा हमेशा किसी के काम आए, हम यही चाहते हैं।'
बहरहाल, सलमान ने प्रधानमंत्री राहत कोष या मुख्यमंत्री राहत कोष में भले ही कोई रकम दान नहीं की है, लेकिन उन्होंने मजदूरों की जो जिम्मेदारी उठाई है उसके खर्च का आंकलन करे तो वह करोड़ों की राशि है। बीते दिनों सलमान के दोस्त निखिल आडवाणी ने ट्विटर पर उन ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी थी, जो दान नहीं करने के कारण 'दबंग' खान की आलोचना कर रहे थे। फिर पता चला कि सलमान पहले ही दिहाड़ी मजदूरों की देखभाल कर रहे हैं।
हर महीने कम से कम 25 करोड़ रुपये होंगे खर्च!
एक सामान्य गणित भी लगाएं तो सलमान ने 25 हजार मजदूरों की जिम्मेदारी ली है। यानी लॉकडाउन के दौरान या जब तक शूटिंग शुरू नहीं हो जाती तब तक सलमान इन मजदूरों के खाने-पीने, रहने और जरूरी दवाइयों का सारा खर्च उठाएंगे। एक अनुमान के मुताबिक, यदि इस बाबत हर मजदूर के ऊपर महीने में 10 हजार रुपये भी खर्च होते हैं तो एक महीने में सलमान खान को 25,00,00,000 यानी 25 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।