कार द बीस्ट - एनबीटी न्यूज, आगरा :
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की कार द बीस्ट को ताजमहल के 500 मीटर में जाने की इजाजत अब तक नहीं मिली है। सूत्रों के अनुसार, अमेरिकी अफसरों की गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय में बात चल रही है। अधिकारियों ने बताया कि द बीस्ट के लिए अस्थायी पास जारी कर दिया जाए, लेकिन गुरुवार रात तक इस पर कोई निर्णय नहीं हो पायाप्रशासन की तैयारी गोल्फ कार्ट से ही ट्रंप को ताजमहल के गेट तक ले जाने की है।
112 साल पुरानी 'डायना बेंच' पर बैठकर ताजमहल का दीदार करेंगे ट्रंप-मिलेनिया
आगरा : भारत दौरे पर 24 फरवरी को आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मिलेनिया 112 साल पुरानी संगमरमरी वेंच पर बैठकर ताजमहल का दीदार करेंगे। ब्रिटिश शासन के दौरान लार्ड कर्जन ने 1907- 08 में ताजमहल के सेंट्रल टैंक पर लकड़ी की बेंच हटवा कर मुगलिया शैली की संगमरमर से तामीर कराई गई बेंच लगवाई थीं। ब्रिटेन की राजकुमारी डायना ने 1992 में जब ताजमहल के सेंट्रल टैंक पर तस्वीरें खिंचवाई तो यह बेंच डायना सीट के नाम से चर्चित हो गई। जानकारों के अनुसार, डायना की यात्रा के बाद कोई ऐसा राष्ट्राध्यक्ष नहीं, जिसने उसी अंदाज में ताज के दीदार के साथ फोटोग्राफी न कराई हो। लार्ड कर्जन ने यहां चार संगमरमरी बेंच लगवाईं, लेकिन वाटर चैनल के सामने वाली वेंच को डायना सीट का नाम दिया गया। इसी डायना बैंच के सामने जो सेंट्रल टैंक है, एएसआई ने इसके पानी को निकालकर टैंक की सफाई का काम शुरू किया है। यहां नीले रंग का पेंट किया गया है। टैंक से रॉयल गेट और मुख्य गुंबद के बीच में मौजूद वाटर चैनल की सफाई कर यहां भी नीला पेंट किया गया है। फव्वारों की सफाई और मरम्मत का काम भी जारी है। नई मोटरें लगाकर फव्वारे चलाए जाएंगे।