पनम की फिरकी से ऑस्ट्रेलिया फतह

वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत 17 रन से जीता



प्लेयर ऑफ द मैच पूनम यादव (4/19) के अलावा शिखा पांडे (3/14) की शानदार गेंदबाजी से भारतीय महिला टीम ने शुक्रवार को यहां कम स्कोर वाले मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से शिकस्त देकर महिला टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद भारतीय टीम शानदार की। पहले बल्लेबाजी का न्योता के बाद भारतीय टीम शानदार शुरुआत के बावजूद चार विकेटपर 132 रन का स्कोर ही बना|सकी थी। लेकिन लेग स्पिनर पूनम और मीडियम पेसर शिखा ने भारतीय टीम को बेहतरीन वापसी दिलाई और ऑस्ट्रेलिया को 19.5 ओवर में 115 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई।


बस दो खिलाड़ी दहाई में: मैच में भारतीय गेंदबाजों के दबदवे का इतना असर रहा कि मेजबान टीम के लिए केवल दो खिलाड़ी ही दोहरे अंक तक पहुंच सकी। ओपनर एलिसा हीली ने 35 गेंदों पर छह फोर और एक सिक्स के साथ 51 रन की पारी खेली. जबकि एशले गार्डनर ने 36 गेंदों पर तीन फोर और एक सिक्स से 34 रन बनाए। पनम ने अपनी फिरकी का जादू बिखेरते हुए हीली के अलावा राशेल हायनेस (6), एलिसा पेरी (0) और जेस जोनासन (2) के विकेट भी चटकाए। वहीं शिखा ने बेथ मनी. एशले गार्डनर और एनाबेल सदरलैंड को आउट किया। राजेश्वरी गायकवाड़ को भी एक विकेट मिला।


भारतीय टीम ने बढ़िया गेंदबाजी भारतीय टीम ने बढ़िया गेंदबाजी ST201 के साथ-साथ मैदान पर भी |चुस्ती-फुर्ती दिखाई। भारतीय क्षेत्ररक्षकों ने अंत में दो क्षेत्ररक्षकों ने अंत में दो खिलाड़ियों को रन आउट करते हुए ही ऑस्ट्रेलियाई पारी को समाप्त किया। शेफाली का धूम-धड़ाका: इससे


ऑस्ट्रेलियाई पारी को समाप्त किया। शेफाली का धूम-धड़ाका: इससे पहले 16 साल की भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा ने भारत को चार ओवर तक विना विकेट गंवाए 41 रन तक पहुंचा दिया था। उन्होंने महज 15 गेंद में 29 रन की जोरदार पारी खेली जिसमें पांच फोर और एक सिक्स जड़ा था।