मेरे शब्दों को तोड़मरोड़ कर पेश कियाः जायसवाल

ठाणे मनपा में कमिश्नर ने दी सफाई



 ठाणे : विवादित वायरल मेसेज को लेकर ठाणे मनपा में हुए हंगामे के बाद शुक्रवार को मनपा आयुक्त संजीव जायसवाल ने अपने खिलाफ लगाये गए आरोपों को साजिश बताया। एनबीटी से बातचीत में जायसवाल ने मनपा के अधिकारियों के वॉट्स ऐप ग्रुप पर अपनी बातचीत को स्वीकार की। लेकिन उनका कहना है कि जानबूझकर साजिश के तहत उनको बदनाम करने के लिए उनके शब्दों को वायरल किया गया। आयुक्त ने कहा कि उन्होंने ग्रुप में किसी अधिकारी या नेता का न तो नाम लिया है और न ही किसी को व्यक्तिगत रूप से कुछ कहा। पिछले सप्ताह किये गए आंतरिक तबादले के मुद्दे पर आयुक्त ने कहा कि कुछ अधिकारियों के बारे में शिकायत मिली थी, इसलिए उन्होंने अंतर्गत तबादला किया था, लेकिन राजनीतिक दवाव डालकर तबादले को रोक दिया गया। आयुक्त का कहना है कि उन्होंने बातचीत में अधिकारियों से कहा कि जिस संस्था में काम करते हैं, जिससे वेतन लेते हैं, उसके प्रति निष्ठा होनी चाहिए और खुद के थोड़े फायदे के लिए लालच में निष्ठा से समझौता नहीं करना चाहिए। आयुक्त का कहना है कि उन्होंने पांच साल के कार्यकाल में कभी किसी महिला का अनादर नहीं किया और महिला के प्रति अपशब्द नहीं कहे। ग्रुप में वे बातचीत के दौरान मानसिक रूप से व्यथित हो गए थे और उन्होंने अधिकारियों से मां-बहन जैसे शब्दों का सांकेतिक रूप में इस्तेमाल किया था, न कि व्यक्तिगत। उन्होंने कहा कि अगर उनके शब्दों से कोई आहत हआ है. तो वे उसके लिए माफी मांगते हैं। गौरतलब है कि मेसेज के वायरल होने से मनपा में माहौल गरमा गया था और गुरुवार को हुई महासभा में आयुक्त द्वारा अधिकारियों के परिवार तथा महिलाओं को इंगित कर बोले गए अपशब्द को लेकर हंगामा हुआ थागुरुवार से आयुक्त जायसवाल छुट्टी पर हैं। बैग के कारखाने और महिला के प्रति अपशब्द नहीं कहे। ग्रुप में वे बातचीत के दौरान मानसिक रूप से व्यथित हो गए थे और उन्होंने अधिकारियों से मां-बहन जैसे शब्दों का सांकेतिक रूप में इस्तेमाल किया था, न कि व्यक्तिगत। उन्होंने कहा कि अगर उनके शब्दों से कोई आहत हआ है. तो वे उसके लिए माफी मांगते हैं। गौरतलब है कि मेसेज के वायरल होने से मनपा में माहौल गरमा गया था और गुरुवार को हुई महासभा में आयुक्त द्वारा अधिकारियों के परिवार तथा महिलाओं को इंगित कर बोले गए अपशब्द को लेकर हंगामा हुआ था। गुरुवार से आयुक्त जायसवाल छुट्टी पर हैं।