न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले चर्चा विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा की थी, जिनके ऊपर भारतीय बल्लेबाजी का दारोमदार माना जा रहा था। लेकिन ये दोनों ही अनुभवी बल्लेबाज डेव्यू कर रहे छह फुट आठ इंच लंबे काइल जेमीसन की तेज और उछाल लेती गेंदों को संभाल नहीं सके। तीन बल्लेबाजों के जल्दी पविलियन लौटने पर फोकस अजिंक्य रहाणे पर आ गया, जिनका विदेशी पिचों पर रेकॉर्ड शानदार रहा के है। जब वह मैदान पर उतरे तव भारत ने 40 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। बेसिन रिजर्व की तेज उछालभरी पिच पर तेज उछालभरी पिच पर जेमीसन संग अन्य कीवी पेसर्स कहर बरपा रहे थे। दो और विकेट गए, लेकिन रहाणे को कीवी बोलर्स हटा नहीं सके। रहाणे और बारिश की बदौलत टेस्ट के पहले दिन ही भारत की पहली पारी सिमटने से बच गई। दूसरे सेशन तक भारत ने 122 रन तक 5 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद बारिश की वजह से खेल नहीं स्टंप्स के समय रहाणे 122 गेंद में 38 रन बनाकर खेल रहे थे। दूसरे छोर पर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (10*) उनका साथ दे रहे थे। इन दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 83 गेंद पर 21 रन की साझेदारी हो चुकी है। दूसरे दिन भारत का टारगेट विकेट बचाते हुए टोटल 250 के पार पहुंचाने का रहेगा। रहाणे ने मैच के पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि यहां पहली इनिंग्स में 320 के आसपास का स्कोर काफी अच्छा रहेगा।
काइल के कद के आगे अड़े रहाणे